मेवात विकास प्राधिकरण द्वारा शुरु की गई अनेको योजनाएं – उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

0
1966
Many schemes launched by Mewat Development Authority - Deputy Commissioner Dhirendra Kharagta
बिलाल अहमद/ब्यूरो नूह मेवात। नूंह मेवात विकास प्राधिकरण मेवात के विकास के लिए बनाया गया है, जिसकी स्थापना 1980 में हुई थी। मेवात विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य मेवात में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक कार्य, पशुपालन, कृषि, वन, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक विकास, खेल एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना है। प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मेवात विकास प्राधिकरण को चालू वित्त वर्ष में 89 करोड 21 लाख रुपए का बजट विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि मेवात विकास प्राधिकरण द्वारा मेवात में आठ इंग्लिश माध्यम स्कूल मेवात मॉडल स्कूल के नाम से चलाए जा रहे हैं जिनमें नूंह तावडू , नगीना ,हथीन, पुन्हाना, फिरोजपुर- झिरका, मढ़ी (नगीना) तथा खानपुर घाटी (नगीना) में चलाए जा रहे हैं। इन स्कूलों के माध्यम से वर्तमान में 7117 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसमें मुस्लिम बाहुल्य की 2414 लड़कियां जिन्हें फ्री ट्यूशन फीस व फ्री हॉस्टल तथा फ्री ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में प्राप्त विकास राशि से मेवात में शिक्षा को बढावा देने ,पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, आंगनवाड़ी केंद्रों सहित अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है तथा महिलाओं को घर के नजदीक प्रसव सुविधा प्रदान करने के लिए डिलीवरी हट का निर्माण कराया जा रहा है।उन्होंने एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट पर बारीकी से चर्चा की और कहा कि मेवात में जमीनी स्तर पर कमियां रही है, जिन्हें हम सबने मिलकर दूर करना है। उन्होंने कहा कि यहां के क्राफ्ट मैन को सही से तराशा जाए और उसका सही सदुपयोग किया जाए तो रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र में सम्मपनता भी बढेगी। उन्होंने आईटीआई और स्कील डैवलमैंट क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव अंतिल, सभी एसडीएम, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी, एमडीए से शमीम अहमद आदि मौजदू रहें।

LEAVE A REPLY