पृथला हलके के 25 सरपंचों सहित कई प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात

0
940
Many representatives including 25 Sarpanchs of Prithla constituency met the Deputy CM

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा की रिपोर्ट /नई दिल्ली/चंडीगढ़ शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के करीब 25 नवनिर्वाचित सरपंचों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में जीएसटी जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सरपंच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले और ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर उनका आभार प्रकट किया। दुष्यंत चौटाला ने सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि वे सबसे पहले गांव की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करेंजिन गांवों को जो भी जरूरी कार्य करवाने हो उन्हें ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से प्रमुखता के साथ सरकार तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इसी तरह गांवों में खुलने वाली डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर भी सभी पंचायतें प्राथमिकता के साथ अपनी मांग भिजवाएं ताकि लाइब्रेरी बनने से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल सके।

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज आदि मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने वाले सरपंचों में मुख्य रूप से पन्हेडा कलां गांव के धर्मबीरनारियाला के रामकुमारहीरापुर के कमल शर्मानरहावली के अनिल कुमारछपरौला के राम सिंह तेवतियादुधौला के सुनील खुटेलामाहौला के मोहन सिंहबघोला के पंडित तुलाराममंडकौला के ललित कौशिकजवआं के विष्णु मलिकजल्हाका के राजिद्र कुमारसहराला के संजय डिंडेछायसा पंचायती झुग्गी के हरपाल सिंहअटाली के नफे सिंहबरखेड़ा के विवेक सैनीसीकरी के विवेक छौक्करमौजपुर के ताल सिंहगोपीखेड़ा के दलबीर डागरहरफाली के करणदाधोता के राम किशनलधियापुर के सर्फुपन्हेड़ा के जेपी शर्मा आदि शामिल थे। इस दौरान गुरुग्राम से कई जेजेपी समर्थित पार्षदों सहित अन्यों प्रतिनिधियों ने भी डिप्टी सीएम से मुलाकात की। इनमें वार्ड तीन के पार्षद भगवान मेहरावार्ड नंबर नौ की पार्षद दीपाली चौधरी के पिता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपचंदवार्ड नंबर छह के पार्षद नवीन जून व पटौदी हलके में वार्ड नंबर 22 से पथरौली गांव निवासी ब्लॉक समिति सदस्य रणवीरपलवल जिले के गांव रीबड़ के सरपंच विरेंद्ररेवाड़ी के गांव मालपुरा के सरपंच योगेशगांव गढ़ी महेश्वरी के सरपंच जसबीर आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY