मनोज कुमार जैन तरुण मित्र परिषद के अध्यक्ष बने

0
346
Manoj Kumar became the president of Jain Tarun Mitra Parishad

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । तरुण मित्र परिषद की 47 वा वार्षिक सभा में मनोज कुमार जैन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया परिषद कार्यालय, लक्ष्मी नगर में सम्पन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव में मनोज कुमार जैन-अध्यक्ष, अशोक कुमार जैन-उपाध्यक्ष, अशोक जैन – महासचिव, आलोक जैन-सहसचिव, राकेश जैन-संगठन सचिव, फूल चंद जैन-कोषाध्यक्ष व अजय जैन, अनिल जैन, महेश कुमार जैन, पी. के. जैन, राकेश जैन, रविन्द्र कुमार जैन, राम किशोर शर्मा , राम अवतार शर्मा एवं विनीत वर्मा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए । चुनाव अधिकारी कमल मल्होत्रा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तरुण मित्र परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप जरूरतमंद मानवों की सेवा-सहायतार्थ और अधिक रुचि लेने की शपथ दिलाई।मनोज कुमार जैन ने शपथ के बाद सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वह संस्था को और नई उचियाओ पर ले जाने का प्रयास करेंगे और ज़्यादा ज़रूरत मंद बच्चों की सहायता करने का प्रयास करेगे ।

LEAVE A REPLY