मानवीय निर्माण मंच फरीदाबाद में मनाई राजीव दीक्षित की जयंती

0
1422
Manviye Nirman Manch celebrated Faribabad's birth anniversary of Rajiv Dixit

Today Express News / फरीदाबाद सूरजकुंड स्थित लक्कड़पुर में मानवीय निर्माण मंच के साथ कौशल भारत कुशल भारत सेंटर के सौजन्य से स्वदेशी दिवस का आयोजन किया गया मानवीय निर्माण मंच फरीदाबाद के प्रधान रवि रंजन आर्य ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर जो कि राजीव दीक्षित जी का जन्म तिथि एवं पुण्यतिथि दोनों है इस दिवस को भारतवर्ष में स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में मानवीय निर्माण मंच फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने पुष्प सुमन अर्पण कर स्वर्गीय श्री राजीव दीक्षित जी को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर कुशल भारत कौशल भारत सेंटर पर विद्यार्थियों को स्वदेशी एवं लोकल फ़ॉर वोकल के लिए जन जागरूक किया प्रधान रवि रंजन ने बताया कि इस अवसर पर फरीदाबाद में अनेकों जगह पर नंद जागरूक अभियान जिसमें विशेषकर स्वदेशी योग्य संस्कार जैसे विश्व का प्रचार मानवीय निर्माण मंच फरीदाबाद के द्वारा किया गया इस आयोजन में ज्योति, श्वेता,रमेश, सहित मानवीय निर्माण मंच फरीदाबाद की समस्त कार्यकारिणी मौजूद रही.

LEAVE A REPLY