सरस्वती पूजा कर मानव रचना ने मनाई बसंत पंचमी

0
529
Manav Rachna celebrated Basant Panchami by worshiping Saraswati

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । शनिवार, 5 फरवरी, 2022: मानव रचना परिवार की सफलता और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए सरस्वती पूजन किया|  इस कार्यक्रम में मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव; लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. आनंद, डीजी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. प्रदीप कुमार, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस; डॉ कामेश्वर सिंह, रजिस्ट्रार एमआरयू; डॉ. संगीता बंगा डीन एकेडमिक्स, एमआरयू आदि के साथ फैकल्टी मेंबर्स और मानव रचना के छात्र उपस्थित थे।  डॉ. संजय श्रीवास्तव ने अन्य फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों के साथ देवी सरस्वती को फूल अर्पित किए।

LEAVE A REPLY