मानव रचना के पूर्व छात्र आशीष जून ने पास की सिविल सेवा परीक्षा

0
1832
Manish Rachna alumnus Ashish Jun passes civil service exam
Photo manav rachna pro

Today Express News / Report / Ajay Verma / मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के पूर्व छात्र यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 2005-2009 बीटेक सीएसई बैच के आशीष जून ने हाल ही में घोषित हुए यूपीएससी की परीक्षा में 271वां रैंक हासिल किया है। आशीष फिलहाल सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम में इंस्पेक्टर हैं।

अजय चौटाला के लगाए पौधे को दिग्विजय ने सामाजिक सरोकारों से जोड़ा, 17 साल की इनसो का नाम अब हर कहीं

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने आशीष को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पूर्व छात्र ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी मानव रचना के छात्र इसी तरह संस्थान का नाम रोशन करेंगे और देश की सेवा करेंगे।

आपको बता दें, इससे पहले मानव रचना की पूर्व छात्रा अभिलाषा शर्मा भी यूपीएससी परीक्षा पास कर चुकीं हैं। उन्हें साल 2019 में संस्थान द्वारा मानव रचना एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की फीस माफी के लिए जारी की नीति

LEAVE A REPLY