फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डियों ( Locust ) ने किया हमला , देखे रिपोर्ट

0
1137

Today Express News / Report / Ajay Verma / हरियाणा के गुरुग्राम के बाद अब फरीदाबाद में भी टिड्ढी दल का हमला शुरू हो गया।  जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर ;लगातार वायरल हो रहे थे।  वीडियो के अनुसार सेक्टर 28 , 29 , 31 और आस पास के क्षेत्रों में टिड्ढी दल ने हमला बोल दिया है और पेड़ो पर बैठकर उनकी वनस्पतियो को नष्ट करती देखी जा रही है।  हालांकि तेज हवा चलने के कारण टिद्धियाँ बड़ी तेज़ी से निकलती हुई नज़र आयी माना जा रहा है यह दिल्ली या उत्तर प्रदेश की तरफ कूच कर सकती है।  हालांकि अभी तक फरीदाबाद के जमुना किनारे इलाको से अभी कोई ऐसी खबर नहीं आ रही है की टिद्धियाँ वहां के खेतो में पहुंच गयी हो. यदि यह टिद्धियाँ वहां पहुँचती है तो किसानो का बड़ा नुक्सान हो सकता है।  वहीँ सेक्टर 28 के वरिष्ठ नागरिक ने भी इन टिद्धियो के बारे में बताया की उन्होंने आज टिद्धियो के दल को देखा और टिद्धि दल आस पास के पेड़ की पत्तियों को भी चट कर गया है।  वही तेज़ हवाएं होने के चलते वह वहां से चली गयी और लगता है की अब वह दिल्ली की और चली गयी होंगी।

LEAVE A REPLY