मछली व्यापारी पर हमला करने वाले मास्टरमाइंड लाला एवं हमले में शामिल मुख्य आरोपी रोहित को किया गिरफ्तार।

0
1807

Today Express News / Ajay Verma / दिनांक 1 जून 2020 को स्कॉर्पियो में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने मुजेसर एरिया में मछली का काम करने वाले एक व्यापारी पर लाठी-डंडों से हमला कर उसको घायल कर फरार हो गए थे।  मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान केके राव पुलिस आयुक्त महोदय ने डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद को निर्देश देते हुए  इस वारदात में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था।  एसीपी क्राईम श्री अनिल यादव के मार्गदर्शन  में  क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी अनिल कुमार ने एक टीम गठित की और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  एसीपी क्राइम श्री अनिल यादव ने बताया कि उपरोक्त वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग आरोपी लाला ने की थी।

आरोपी लाला पहले भी क्राइम ब्रांच फरीदाबाद द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।  आरोपी लाला एवं पीड़ित मछली व्यापारी अंसार का आपस में किसी प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा था।  मुख्य आरोपी लाला ने वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था, जो सभी आरोपी खेड़ी गांव, फरीदपुर गांव, पलवल इत्यादि आसपास के हैं।  सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।  वारदात के मास्टरमाइंड लाला एवं उसके मुख्य सहयोगी रोहित को गिरफ्तार किया जा चुका है।  एसपी क्राइम ने बताया कि वारदात के मास्टरमाइंड आरोपी लाला को अलीगढ़ यूपी एवं आरोपी रोहित को पलवल से गिरफ्तार किया है।  प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को   माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा पुलिस रिमांड के दौरान आना आरोपियों के पते ठिकाने के बारे में पता किया जाएगा । अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY