कृष्णा श्रॉफ ने अपनी क्रिएटिविटी से बार्बेनहाइमर ट्रेंड पर लगाये चार चांद!

0
832

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । जहां पूरी दुनिया सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में ओपेनहाइमर और बार्बी के चलन को लेकर उत्सुक है, वहीं कृष्णा श्रॉफ भी इस चलन का हिस्सा बन चुकी हैं। बार्बेनहाइमर ट्रेंड पर उनका दृष्टिकोण इसे और भी ग्लैमरस और आकर्षक ढंग से दर्शाता है। युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत और युवा फिटनेस एक्सपर्ट एंटरप्रेन्योर कृष्णा श्रॉफ अपनी खूबसूरत ड्रेस के कारण इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

फिटनेसप्रेन्योर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को कैप्शन दिया, “इट्स गिविंग ओपेनहाइमर विद ए टच ऑफ बार्बी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff)

कृष्णा फिशनेट ड्रेस के नीचे एक शानदार बॉडी सूट पहने नजर आ रही हैं। ड्रेस का घूंघट बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत नजर आ रहा है. गीले बालों का लुक और स्मोक्ड ग्लिटर आई मेकअप बार्बेनहाइमर टोन को बिल्कुल सही से सेट कर रहा है। नेटिजन्स इस ट्रेंड पर कृष्णा की क्रिएटिविटी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY