वसंत पंचमी पर साई धाम में किया गया कोविड वैक्सीनेशन

0
529
covid vaccination done in Sai Dham on Vasant Panchami

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद- 05 फरवरी 2022: बसंत पंचमी माँ सरस्वती पूजन महोत्सव के अवसर शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी सेक्टर 86, फरीदाबाद के प्रागंण में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग और फरीदाबाद प्रशासन द्वारा इस टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन किया गया। इस कैंप में रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति के प्रधान लव विजसंजय अग्रवाल ने अपना सहयोग दिया। कैंप में 15+ व 18+ वर्ष के 66 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 60+ लोगों को बुस्टर डोज भी लगाए गए। खेड़ी की मेडिकल टीम द्वारा कोविड वैक्सिीनेशन किया गया।

LEAVE A REPLY