कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की “मैरी क्रिसमस” का आगाज़!

0
257

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट मोक्ष वर्मा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आगामी चर्चित फिल्मों में से एक दिलचस्प कहानी का बज काफी समय से जोरो पर है। यह फ़िल्म क्राइम रोमांस का मजेदार फ्यूज़न होगी, जिसमें इंडस्ट्री की लीडिंग लेडी कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका अदा करेंगी।

आपको बात दें यह फ़िल्म कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड रिलीज “मेरी क्रिसमस” है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी और जया तौरानी, ​​संजय राउत्रे और केवल गर्ग द्वारा निर्मित, यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होगी।

फिल्म के ट्रेलर में राघवन का रोमांटिक सिग्नेचर स्पिन देखा जा सकता है। इस फ़िल्म के जरिये सस्पेंस, सिडक्शन और सरप्राइज फैंस का इंतजार कर रहे हैं। जहां एक साधारण सी मुलाकात दो अजनबियों के बीच एक ऑब्सेशन बन जाती है, जिसके खतरनाक परिणाम बढ़ते जाते हैं। बाइलिंगुअल फिल्म का ट्रीटमेंट नियो-नोयर जॉनर पर आधारित है, जिसे पहले बड़े पर्दे पर करने का प्रयास नहीं किया गया है।

यह डार्क रोमांटिक क्राइम थ्रिलर में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। फ़िल्म की कहानी का अनुभव करने के लिए कैटरीना और विजय के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

LEAVE A REPLY