JEE परीक्षाओं में छाए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्र

0
826
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 1,मई मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि, कड़ी मेहनत से किया गया कार्य कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य सिंह, नीलेश गुप्ता, अंशुल खत्रीनीलेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, लक्ष्य मित्तल और यशिका चुघ ने जेईई मेन परीक्षा क्वालिफाई की है। इसके अलावा चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों शेख सकलैन, लक्ष्य गोयल, नकुल सिंह, दिव्यांश नागर, वैभव भारद्वाज, राघव औ आदित्य कुमार ने भी जेईई मेन परीक्षा क्वालिफाई कर स्कूल का नाम रोशन किया है। मानव रचना परिवार की ओर से सभी छात्रों को ढेर सारी बधाई। हम सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY