Today Express News / Ajay Verma / हरियाणा गवर्नमेंट पेंशनर जर्नलिस्टस संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को संघ द्वारा आगामी सितंबर में आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने हेतु निमंत्रण सौंपा है उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में कार्यरत मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकार के कर्मचारियों की तरह से ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा किए जाने के बाद संघ के संयोजक श्री बी के दिवाकर की अध्यक्षता में संघ का 11 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए चंडीगढ़ पहुंचा था इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संघ के चीफ पैटर्न श्री नरेश कौशल ने इस संघ की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी तथा प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों का परिचय मुख्यमंत्री से करवाया जबकि संयोजक श्री बी के दिवाकर द्वारा मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र दे कर कर संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भी दिया गया उन्होंने मुख्यमंत्री को निमंत्रण देते हुए की कहा कि वे संघ के सितंबर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रस्तावित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करें इस अवसर पर संघ के सह संयोजक श्री गौतम देव शर्मा द्वारा संघ की ओर से एक मांग पत्र भी सौंपा गया इस मांग पत्र के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए संघ के प्रधान संयोजक श्री बी के दिवाकर ने बताया कि प्रदेश में हरियाणा सरकार से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार के कर्मचारियों की तरह से कैशलेस चिकित्सा सुविधा लाभ से लाभान्वित किया जाए एवं सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन राशि को भी 25 हजार पर महीना किया जाए तथा करोना काल में दिवंगत हो गए पत्रकारों के आश्रितों को कम से कम 2500000 की आर्थिक सहायता देते हुए योग्यता अनुसार उनके परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवं चिरकाल से लंबित चली आ रही एक्रीडिटेशन कमेटी का पुनर्गठन करते हुए हमारे संघ को भी इसमें प्रतिनिधि दिया जाए एवं प्रदेश में पत्रकारों को सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए इसके अतिरिक्त सरकार को पूर्व में दिए गए मांग पत्र के ज्ञापन पर भी संजीदगी से विचार करते हुए मांगों को स्वीकार कर किया जाए तथा प्रदेश में पत्रकारों की भलाई के लिए कार्य कर रहे अन्य संगठनों द्वारा भी पूर्व में दिए गए मांग पत्रों में शामिल की गई मांगों को भी लागू करवाया जाए इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री नरेश कौशल डॉक्टर चंद्र तिरखा सुश्री निशा शर्मा गौतम देव शर्मा एस बी वशिष्ठ श्रेयांश जैन एस पी रावत रणबीर पराशर मेहता भटनागर हुकमचंद संसार भूषण निखिल हुड्डा शामिल थे