टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 07 मार्च। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में ह्यूमन लिगल संस्था के द्वारा फ़रीदाबाद के संस्था के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सविता पुलिस वरिष्ठ नागरिक की इंचार्ज महिला थाना समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों को संस्था की तरफ से सम्मान पत्र देकर एवं संस्था का सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.वहीं डीएवी कॉलेज की रचना कसाना ने कहा कि महिलाएं विश्व में आज सबसे आगे बढ़ रही हैं. हर क्षेत्र में आज बेटी- बहू लगातार आगे बढ़ती जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. पुलिस वरिष्ठ नागरिक की इंचार्ज थाना प्रभारी सविता ने कहा कि हमलोग दिन- रात थाना में महिलाओं के लिए हमेशा तत्पर होकर काम करते रहते हैं. सूचना मिलते ही हमारी महिला पुलिस पदाधिकारी टीम तुरंत कार्यवाही करती है. वहीं संस्था के संस्थापक अनुराग शर्मा ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि बहन- बेटियों को हमारी संस्थान के द्वारा सम्मानित करने का मौका मिला. हमारी संस्था दिन- रात महिलाओं के उत्थान के लिए पूरे राज्य में बढ़ चढ़ कर कार्य करती है. संस्था की महासचिव राधिका बहल ने कहा कि राज्य में महिला उत्पीड़न के खिलाफ अभियान पूरे राज्य में लगातार चलाते रहते है. मौके पर सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारी सह सचिव पिंकी चोपड़ा,रेखा शर्मा, किरण,उषा, लक्ष्मी,किरण, ओर डीवी कॉलेज की शिक्षाविद शामिल थे.