मोदीजी के नेतृत्व में भारत पुनः सोने की चिड़िया बनेगा : राजेश नगर

0
549

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। हजारों लोगों की उपस्थिति में तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुनः सोने की चिड़िया बनेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत नवनिर्माण के रास्ते पर चल रहा है। वह यहां तिगांव अनाज मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी में एम्स शिलान्यास समारोह के लाइव कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर तमाम सरकारी विभागों की सेवाएं भी जनता के लिए उपलब्ध थीं। राजेश नागर ने कहा कि आज देश और प्रदेश में बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां लग रही हैं। आज हमारा युवा अपनी योग्यता के दम पर नौकरियां प्राप्त कर रहा है। भाजपा ने राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार को तेजी से खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाया है। नागर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में एक नए एम्स का शिलान्यास कर रहे हैं जबकि इससे पहले वह झज्जर में एक एम्स हमें पहले दे चुके हैं। एक जमाना था जब पूरे देश में केवल दिल्ली में एम्स हुआ करता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक दर्जन एम्स बनवा दिए हैं।उन्होंने कहा कि जहां 2014 तक देश में 70 हवाई अड्डे थे आज यह संख्या 150 पार कर गई है। आज पूरे देश में सड़कों का जो सघन जाल फैला है। उससे विकास को पंख लग रहे हैं। नागर ने कहा कि आज तिगांव विधानसभा में इतने विकास कार्य हो रहे हैं कि वह देखते ही बनता है। तिगांव शिक्षा का हब बन रहा है। वहीं सड़क मजबूत हो रही हैं। उन्होंने मौजूद स्थानीय जनता से कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान दें और तीसरी बार भी उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट करें। मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र देखने का जो सपना देखा है। वह उस पर बहुत तेजी से चल रहे हैं। आप लोगों को ध्यान रखना है कि विकास की यह गति रुक ना जाए।

इस अवसर पर फरीदाबाद एसडीएम अमित गुलिया, सरपंच सूरजपाल भूरा, सरपंच भुआपुर कर्नल गिरधारी, शाहाबाद सरपंच बलवीर, सुरेंद्र बिधूड़ी, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, हरिश्चंद्र नागर, राजेंद्र नागर, जसाना सरपंच मनोहर, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप नागर, जय किशन वर्मा, तिगांव अधाना पट्टी सरपंच प्रतिनिधि वेद प्रकाश अधाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश, भाजपा जिला महासचिव मनोज वशिष्ठ, तहसीलदार तिगांव अजय कुमार, लाल मिश्रा, शीशराम अवाना, प्रहलाद शर्मा, सुधीर नागर, कर्मवीर अधाना, गिरिराज त्यागी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY