सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही हर्षाेल्लास से मनाया गया

0
757

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद : सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, दयाल बाग, फरीदाबाद के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत ही हर्षाेल्लास से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन संदीप गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत, मनमोहक व प्रेरणाप्रद प्रस्तुतियों से उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने छात्रों व उनके अभिभावकों को आजादी का महत्व समझाया और अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर देशभक्ति की भावना को व्यक्त करने के बारे में बताया। समारोह में प्रस्तुति देने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के समापन पर सभी ने देश भक्ति के नारे लगाए।

LEAVE A REPLY