Today Express News / Ajay Verma / करनाल / केंद्र सरकार द्वारा किसानों की फसलों के नए एमएसपी जारी किए गए हैं जिन के विश्लेषण से यह स्पष्ट होता है कि मुख्य फसलों के दामों में 3% के आसपास वृद्धि की गई है । जिन 17 फसलों के नए एमएसपी जारी किए गए हैं यदि उनकी औसत निकाली जाए तो यह मात्र 4.70% आता है जबकि हरियाणा सरकार ने सरकारी जमीन 1 वर्ष के लिए ठेके पर देने हेतु कम से कम 5% दाम वृद्धि का निर्णय लिया हुआ है । राठी ने जारी एक बयान में कहा है कि किसानों के साथ यह एक भद्दा मजाक है और यह वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहने वाली केंद्रीय सरकार व हरियाणा सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। राठी ने आज यह बात किसान समृति दिवस पर तब कही जब वे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराम सिंह, राष्ट्रीय मुख्य सचिव सत्य भान सिंह व राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र चौहान का धन्यवाद कर रहे थे। किसान समृति दिवस अपने हक के लिए मंदसोर में संघर्ष कर रहे सरकार की गोलियों का शिकार हुए 6 किसानो की याद में मनाया जाता है | राठी ने आगे कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का हरियाणा प्रदेश प्रभारी नियुक्त करके जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसे पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाएंगे। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता बलबीर सिंह नरवाल को हरियाणा प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति किसानों और किसानी से जुड़े लोगों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए संघर्षरत एक प्रभावी संगठन है । राठी ने कहा है कि वे राष्ट्रिय नेताओं से मिलकर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का संगठन मजबूत करने व किसानों तथा किसानी से जुड़े लोगों की समस्याओं को लेकर आगे की रणनीति के लिए शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाएंगे। विदित हो कि आम आदमी पार्टी नेता महेन्द्र राठी किसानों की समस्याओं को पहले भी प्रभावी ढंग से लगातार उठाते रहे हैं ।