पूर्व विधायक ललित नागर और उनके समर्थकों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने मारी रेड।

0
1081

TodayExpressNews / 

तिगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर और उनके समर्थकों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने मारी रेड।

पैतृक गांव भुआ पुर और सेक्टर 17 उनके निवास के अलावा कई समर्थकों के यहां एक साथ की गई छापेमारी।

सुबह से ही लगातार इनकम टैक्स की टीम खंगाल रही है दस्तावेज।

इनकम टैक्स द्वारा दिए गए नोटिस के बदले ललित नागर द्वारा दिए जवाब से संतुष्ट ना होना बताया जा रहा है छापेमारी की वजह।

कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर और उनके समर्थकों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी लगातार जारी।

ललित नागर और उनका परिवार घर के अंदर, सभी के फोन टीम ने लिए अपने कब्जे में।

ललित नागर ने कहा पहले भी दो बार की जा चुकी है इस तरह की छापेमारी।

केवल परेशान करने के लिए पहुंची है आयकर विभाग की टीम।

LEAVE A REPLY