मानसून की शुरूआती बरसातों खोली निगम की पोल , एनआईटी तीन नंबर के कई घरों में भरा बरसाती पानी 

0
936

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद: 30 जून,मानसून शुरु होने से पहले ही प्री मानसून की बारिश ने जंहा शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या खडी़ कर दी है,वंही दूसरी और एन आई टी 3नं की सी और एफ ब्लाॕक की डिवाइडिंग रोड़ पर बहता बरसाती पानी और सीवर के बैक मारने की वजह से घरों में पानी जा रहा है,कारण यह है कि एफ ब्लाॕक के वासियों ने मुख्य द्वार पर स्पीड ब्रेकर लगवाकर पानी को रोक दिया है,जिस वजह से सी ब्लाॕक की RWA ने भी पुलिस चौकी वाली रोड़ के मुख्य द्वार पर स्पीड ब्रेकर बनवा कर अपने ब्लाॕक में आने वाले पानी पर रोक लगा दी है,और इसका खामियाजा भुगत रहे है,सी और एफ ब्लाॕक की डिवाइडिंग रोड़ वाले,क्योंकि इनकी वजह से इनके घरों में पानी भर जाता है और जिसे निकालना मुश्किल हो जाता है,इस कारण यंहा के निवासियों ने जिले के डी.सी.,एमसीएफ कमिश्नर और मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है कि इनकी समस्या का हल किया जाऐ!
सेवा में

श्रीमान Mcf कमिश्नर,फरीदाबाद
श्रीमती सुमन बाला,महापौर,नगर-निगम

विषय – एनआईटी 3 ब्लॉक सी एवं ब्लॉक एफ डिवाइडिंग रोड फ़रीदाबाद पर बारिश का पानी जमा हेतु।

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन यह है कि हम एनआईटी तीन ब्लॉक सी और ब्लॉक एफ मेन रोड फ़रीदाबाद के स्थाई निवासी हैं हमारे यहां बरसात के दिनों में मेन रोड पर यह तालाब का रूप ले लेता है। जिसके कारण से आवागमन बिल्कुल बंद हो जाता है।पैदल चलना तो दुश्वर हो ही जाता है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों की पानी में फंसने शुरू हो जाती है।घरों में पानी घुसने लग जाता है।
यह बरसात का जल भराव।
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत गंभीर रूप ले सकता है। Covid-19 के चलते वैसे ही अर्थव्यवस्था बहुत बिगड़ी हुई है
जिस दिन बरसात हो जाती है इस एरिया के अंदर उस दिन बहुत सी दुकानें बंद रखनी पड़ जाती है।
स्थाई निवासियों द्वारा कई बार MCF , पार्षद तथा JE को शिकायत दर्ज कराई परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई केवल आश्वासन ही मिले अभी तक।

आपसे हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है कि हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए।

आपकी अति कृपा होगी🙏

आशा की उम्मीद के साथ ब्लॉक सी ब्लॉक एफ मेन रोड के मूलनिवासी।

रश्मि सेतिया
सुनील कथूरिया,
धर्मपाल मुंजाल
कपिल दत्ता, मनोज
9871205888
9811075307
9911365668
अनिल कथूरिया
9810415095
विदु छाबरा
9999703774
पंकज कुमार
8527179488
पवन मेहता
9868896127
Bitto
9818066123
दिनेश कुमार
9810266615
पंकज जटवानी
9958681891
Raju
9871377643

LEAVE A REPLY