महिला से पर्स छीनने के मामले में 2 आरोपी को क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा 

0
1571
In the case of snatching purse from a woman, 2 accused were arrested by the Crime Branch 48 team

Today Express News / Ajay verma / क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने बताया की आरोपियों ने थाना कोतवाली एरिया में एक राहगीर महिला से उसका पर्स छीन कर फरार हो गए थे।  जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में छीना झपटी के तहत मामला दर्ज किया गया था।  क्राइम ब्रांच 48 ने इस मामले में हाल ही में एक आरोपी अमित को गिरफ्तार कर उससे सोने की चेन बरामद कर ली थी।  पूछताछ पर पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी अमित ने बताया था कि वारदात में उसके साथ उसके दो और साथी भी शामिल थे।  शामिल दोनों साथियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच 48 ने गांव असावटी जिला पलवल से गिरफ्तार किया है।  आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले आरोपियों के खिलाफ कोई भी अन्य मामला दर्ज नहीं है आरोपियों ने पैसों के लालच में आकर वारदात को अंजाम दिया था।  गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY