ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित रक्तदान शिविर में शहर वासियो ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया 

0
693
In the blood donation camp held in Greater Faridabad, the city residents gave a lot of blood donation
जाने माने वेलनेस कोच राजेश कुमार और वरिष्ठ छायाकार एवं वेलनेस कोच राकेश कश्यप

Today Express News l Ajay Verma | दिखाई दे रही यह तस्वीर  ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 81 की है जहाँ पर आज फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिवस ख़ास तरीके से मनाया गया जिसके तहत ज़रूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे शहर के युवाओ और वरिष्ठ लोगो ने बाहें फैलाकर रक्तदान किया।  जाने माने वेलनेस कोच राजेश कुमार और वरिष्ठ छायाकार एवं वेलनेस कोच राकेश कश्यप ने भी जरूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान किया और कहा की उन्होंने अपने देश के लोगो के लिए रक्त दान किया है।  

 
वहीँ एक भव्य कार्यक्रम आयोजन कर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जन्मदिवस केक काटकर मनाया।  इस अवसर पर आयोजक युवा भाजपा नेता गोल्डी अरोड़ा व पारस राय ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का फूलमालाओं और पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। वहीँ शहर के राजनैतिक , उद्योगपति व गणमान्य लोग पहुंचे जिन्होंने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जन्मदिवस की शुभकामनाये दी।  
 
हीँ मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक  गोल्डी अरोड़ा व पारस राय का धन्यवाद किया और इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया।  वहीँ रक्तदाताओ को भी मंत्री गुर्जर ने आशीर्वाद देते हुए कहा की उनके द्वारा दिया गया रक्त देश के काम आएगा।  इस मौके पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगो से अपील की की शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जन सहभागिता जरूरी है. 

LEAVE A REPLY