किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा राष्ट्रवादी किसान यूनियन के सदस्यों ने बादशाह खान चौक पर बरसात के बावजूद प्रदर्शन

0
1014
In protest against the lathi charge on the farmers, today the members of Haryana Nationalist Farmers Union demonstrated despite the rain at Badshah Khan Chowk.

Today Express News | Ajay verma | किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा राष्ट्रवादी किसान यूनियन के सदस्यों ने बादशाह खान चौक पर बरसात के बावजूद प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल व किसानों को पीटने का आदेश देने वाले अधिकारी आयुष सिन्हा का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा राष्ट्रवादी किसान यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने की। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से टोल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज कर उन्हें पीटा। यही नहीं अधिकारी जिस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करवाना चाहिए था उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि वह किसानों को जमकर पीटे चाहे उनका सिर फूटे या हाथ टूटे। उन्होंने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने व प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तीनों काले कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करें। किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेकर उन्हें रिहा करें। प्रदर्शन करने वालों में सरदार कुलदीप सिंह, हरवीन कौर पन्नू, केवल सिंह, विक्की सलूजा, मनजीत सिंह, इकवाल सिंह, संतराम डागर, रिहासुद्दीन खान, रणधीर सिंह, अमृतपाल सिंह, जसकौर, पोरस डागर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY