आधा दर्जन मामलों मे वांछित व उद्घोषित अपराधी शौकीन को अवैध देसी कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

0
1873
In half a dozen cases, the wanted and proclaimed criminal Shaukeen was arrested, including illegal desi katta and cartridges.
Photo by Nun mewat police

Today Express News / Report /  बिलाल अहमद/ नूह मेवात। थाना शहर फिरोजपुर झिरका सहायक उप – निरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब आधा दर्जन मामलों मे वांछित व उद्घघोषित अपराधी शौकीन को अवैध देसी कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना शहर फिरोजपुर झिरका चौकी इंचार्ज सहायक उप – निरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर करीब आधा दर्जन मामलों मे वांछित व उद्घघोषित अपराधी शौकीन पुत्र नूरद्दीन निवासी गुर्जर नंगला को अवैध देसी कट्टा व खाली कारतूस सहित गुर्जर नंगला से काबू किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। थाना शहर फिरोजपुर झिरका सहायक उप – निरीक्षक बलबीर सिंह ने बतालाया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध देसी कट्टा सहित गांव गुर्जर नंगला में घूम रहा है जिस सूचना पर प्रधान सिपाही सुनील के नेतृत्व में एक टीम गठित करके गुप्तचर द्वारा बताए अनुसार मौका पर पहुंचकर दबिश देकर आरोपी शौकीन पुत्र नूरद्दीन निवासी गुर्जर नंगला को अवैध देसी कट्टा व खाली कारतूस सहित काबू किया पुलिस ने आरोपी शौकीन उपरोक्त के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को नियमानुसार मुकदमा मे गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ कि गई जो पूछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त दो मुकदमा थाना फिरोजपुर झिरका व एक मुकदमा थाना पुन्हाना में अपने खिलाफ दर्ज होने बतलाये तथा आरोपी ने यह भी बतलाया की वह थाना फिरोजपुर झिरका के मुकदमा नम्बर 38/2014 में पी. ओ. घोषित है जो पी.ओ. के सम्बध मे आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । आरोपी का कोविड -19 टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट आने उपंरात आरोपी को पेश अदालत किया जाय़ेगा।

LEAVE A REPLY