गुरुग्राम यूनिवर्सिटी बीबीए परिणाम में जेके बिजनेस स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी, टाॅप 2 पोजीषन और टाॅप-10 में से 7 को हासिल किया

0
1564
In Gurugram University BBA result, students of JK Business School won the game, scoring 2 positions and 7 out of 10.

शिक्षा में श्रेष्ठता का पर्याय समझे जाने वाले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने हाल में बीबीए प्रथम वर्श के लिए परिणाम की घोशणा की है। जेके बी-स्कूल (जेकेबीएस) ने मेधाश्री जोषी और वैभव लोढी द्वारा 439 और 420 अंक हासिल किए जाने से टाॅप-2 पोजीषन हासिल किए हैं। बीबीए सेमेस्टर 1 में टाॅप 10 पोजीषंस में 7 के साथ, जेके बिजनेस स्कूल हरियाणा सरकार के विष्वविद्यालय गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी संस्थानों में अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। जेकेबीएस को ग्लोबल ह्यूमेन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर (जीएचआरडीसी) 2020 द्वारा भारत में टाॅप बीबीए काॅलेजों में 11वां और उत्तरी क्षेत्र में 5वां स्थान दिया गया है। वर्श 2016 में हरियाणा के गुड़गांव में जेकेबीएस की स्थापना उभरते प्रबंधकों और भावी उद्यमियों को प्रषिक्षित करने के लिए एक संभावित स्थान के तौर पर की गई थी। यह काॅलेज छात्रों को उद्योग से संबंधित षिक्षा प्रदान करता है। इंडस्ट्री इंटरफेस, मेंटरषिप, बिजनेस सिमुलेषन, काॅरपोरेट गेस्ट लेक्चर्स, वेबिनार्स, इंडस्ट्रियल विजिट, लाइव प्रोजेक्ट्स, कैपस्टोन प्रोजेक्ट्स और कम्पेटेंसी डेवलपमेंट वर्कषाॅप्स ने जेकेबीएस में बीबीए प्रोग्राम को इस क्षेत्र में सर्वश्रेश्ठ बना दिया है। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी जेकेबीएस ने किसी बाधा के गैर जी सूट के साथ कक्षाएं संचालित कीं, क्योंकि फ्लिप क्लासरूम हमारे षिक्षा षास्त्र का अभिन्न हिस्सा है।

जेके ऑर्गनाइजेशन की मजबूत मूल्य प्रणाली पर जोर देते हुए जेके बिजनेस स्कूल अपने छात्रों में एक अच्छे नागरिक और अच्छे इंसान बनने की क्षमता में विष्वास रखता है। जेकेबीएस छात्रों के संपूर्ण विकास में विष्वास रखता है, जिससे टीचिंग और लर्निंग प्रक्रिया परिणाम आधारित षिक्षा प्रणालियों (ओबीई) पर ज्यादा केंद्रित है जिस पर जेकेबीएस द्वारा काफी पहले से ध्यान दिया गया है और यह नई षिक्षा नीति के हिस्से के तौर पर चर्चा का बिंदु बन गया है।

जेके बिजनेस स्कूल के निदेषक प्रो (डाॅ.) संजीव मारवाह ने इस उपलब्धि पर प्रकाष डालते हुए कहा, ‘इस सराहनीय उपलब्धि के लिए, मैं सभी छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा हमें दिए गए प्ररेणादायी समर्थन और छात्रों के सुनहरे भविश्य की दिषा में हमारे फैकल्टी के निरंतर प्रयासों के लिए उनका आभार प्रकट करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आज के बदलते व्यावसायिक परिदृष्य में, अनुभवी, उच्च कुषल और प्रेरित बिजनेस पेषेवरों की मांग बढ़ी है। एक सफल बिजनेस पेषेवर के पास मजबूत ज्ञान, पर्याप्त कौषल, विजन और दक्षता के साथ साथ विभिन्न व्यावसायिक कार्यों के प्रबंधन की क्षमता होनी चाहिए। जेकेबीएस में छात्र न सिर्फ अपने पाठ्यक्रम तक सीमित रहते हैं बल्कि उन्हें विभिन्न क्लबों और कमेटियों के जरिये अपना कौषल चमकाने और दिखाने के पर्याप्त अवसर भी मिलते हैं। ये क्लब और कमेमिटयां छात्रों द्वारा चयनित एवं संचालित होती हैं। उन्हें न सिर्फ ‘लर्निंग बाई डूइंग’ दृश्टिकोण का उपदेष दिया जाता है बल्कि इस तरह से षिक्षा दी जाती है जिससे हमारे छात्रों का विष्वास कई गुना बढ़ता है। जेकेबीएस में बीबीए पाठ्यक्रम छात्रों को बिजनेस और अन्य संगठनों में आकर्शक करियर के लिए तैयार करता है।’

जेकेबीएस गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के लिए एकमात्र उद्योग-केंद्रित कैम्पस है। जेकेबीएस की मुख्य विचारधारा केस स्टडीज, रियल इंडस्ट्री डेटा, लाइव प्रोजेक्ट और षैक्षिक जगत के दिग्गजों से काॅरपोरेट लगाव पर आधारित प्रयोगों द्वारा खास अनुभव से जुड़ी हुई है और गुरुग्राम अपने पास में ही ये सब अवसर मुहैया कराएगा। मौजूदा समय में, जेकेबीएस हरियाणा के सरकारी विष्वविद्यालय गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध तीन वर्शीय पूर्णकालिक प्रोग्राम बीबीए और दो वर्शीय पीजीडीएम (भारत सरकार के एचआरडी मंत्रालय के अधीन एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त क्रेडिट बेस्ड, फुल-टाइम मैनेजमेंट प्रोग्राम)की पेषकष करता है। जेकेबीएस अपने छात्रों को डिजिटल लर्निंग के जरिये कौषल विकास का अवसर प्रदान करने के लिए आईआईएमबीएक्स प्रोग्राम के लिए आईआईएम बेंगलूरु के साथ समझौता करने वाला उत्तर भारत का पहला बिजनेस स्कूल है। जेकेबीएस ने टेक्नोलाॅजी और आर्टीफिषियल इंटेलीजेंस के अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रषिक्षण अवसर मुहैया कराने के लिए एआईएमए बिजलैब के साथ भी भागीदारी की है। कैम्पस अपनी आॅनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए जी-सूइट गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल कर रहा है और भारत सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाॅल के साथ अपने 10 एकड़ के परिसर में नए बैच का स्वागत करने के लिए तैयार है।

संस्थान में ऐसे फैकल्टी की अनुभवी टीम है और इनमें कोर एवं विजिटिंग दोनों षामिल हैं। ये आईआईएम, आईएमटी, कोलम्बिया बी-स्कूल, बोस्टन यूनिवर्सिटी जैसे श्रेश्ठ बी-स्कूलों से हैं और उद्योग के बारे में व्यापक समझ एवं अनुभव रखते हैं। जेके बिजनेस स्कूल को एजूकेषन वल्र्ड इंडिया हायर एजूकेषन ग्रैंड जूरी अवाड्र्स 2020-21 में बेस्ट एकेडमिया-इंडस्ट्री अलायंस के लिए भारत के टाॅप-10 निजी उच्च षिक्षा संस्थानों में 7वां स्थान हासिल हुआ है।

जेके बिजनेस स्कूल के बारे मेंः

जेके बिजनेस स्कूल (जेकेबीएस) जेके संगठन (भारत में प्रमुख निजी क्षेत्र के समूहों में से एक) का सदस्य है और विविध उद्योगों और नई पहलों के जरिये भारतीय व्यवसाय में योगदान का उसका षानदार रिकाॅर्ड रहा है।

LEAVE A REPLY