खेड़ी थाने के अंतर्गत आने वाली आगरा कैनाल में एक व्यक्ति का शव नहर में मिला , पुलिस ने शव को बहार निकलवाया 

0
1501
In Agra canal under Khedi police station, the body of a person was found in the canal, the police removed the body outside

Today Express News | Report Sunil Rao | आगरा कैनाल में आज एक अनजान व्यक्ति का शव नहर में मिला।  इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।  सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बीके सिविल अस्पताल भिजवा दिया। वहीँ खेड़ी थाना के एसएचओ योगवेन्द्र ने बताया की अगले 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा और आसपास के चौकी थानों में भी सूचना दी जायेगी वहीँ सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया जाएगा।  वहीँ पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्टि से लगा रहा है की मृतक का शव काफी दिनों से नहर में डूबा हुआ होगा जिसके कारण उसका शव पहचाना नहीं जा सकता।  वहीँ यह व्यक्ति डूबकर मरा है या इसकी ह्त्या करके फेंका गया है यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता लगेगा और उसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही को अमल में लाएगी।

योगवेन्द्र - एसएचओ थाना खेड़ी 
योगवेन्द्र – एसएचओ थाना खेड़ी 

 

LEAVE A REPLY