आईएमए फरीदाबाद ने कोरोना से जान गंवाने वाले डाक्टरों को शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि

0
444

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा। फरीदाबाद- कोविड-19 के दौरान मरीजों की सेवा करते हुए कोरोना की चपेट में आकर अपने प्राणों की आहुति देने वालों चिकित्सकों की याद में  एक श्रद्धांजलि सभा  का आयोजन नीलम बाटा रोड स्थित मिलिनियम होटल में किया गया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस  श्रद्धांजलि सभा मैं शहर के कई गणमान्य डॉक्टरों ने भाग लिया । इस मौके पर डाक्टरों ने शहीद हुए चिकित्सकों को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया  और कैंडल जलाकर उनके बलिदान को याद किया । इस मौके पर शहीद हुए चिकित्सकों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

फरीदाबाद शहर की जनता को बेहतरीन इलाज व सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा मेमेंटोस,शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत, सम्मान अभिनंदन किया गया। इस मौके पर आईएमए फरीदाबाद के प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने स्वर्गीय डॉ अलोक गुप्ता , स्वर्गीय  डॉ अर्चना भाटिया, स्वर्गीय डॉ संतोष ग्रोवर , स्वर्गीय डॉ आभा सबरवाल ,स्वर्गीय डॉ रेनू गंभीर को नमन करते हुए कहा की हम लोगों के बीच के कई डॉक्टर्स  जिन्होंने जनता की सेवा करते हुए अपनी जान की प्रवाह नहीं की , भगवान सभी चिकित्सकों के परिवार को हिम्मत प्रदान करे।  आईएमए फरीदाबाद सदैव सभी परिवर  के साथ हमेशा  खड़ा है। दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर, लोगों की जीवन बचाने वाले  हमारे शहीद डॉक्टर्स वास्तव में देश के नायक हैं।

इस मौके पर  सेक्रेटरी डॉक्टर अश्वनी वधावन , कोषाध्यक्ष डॉ योगेश गुप्ता , उप प्रधान डॉक्टर कामना बक्शी , डॉ अनिल डूडेजा , डॉ नरेश जिंदल , डॉक्टर रीटा ,  डॉक्टर अनु गुलियानी , डॉक्टर राजेश गुप्ता , डॉक्टर मनोज शर्मा , डॉक्टर अशोक ग्रोवर ,डॉ सुरेश अरोड़ा ,डॉ राजेश शर्मा , डॉक्टर दीपा गुप्ता , डॉक्टर गुलशन गुलियानी , डॉक्टर जेपी गुप्ता , डॉक्टर केके जिंदल , डॉ रश्मि गुप्ता , डॉक्टर विभाग ग्रोवर  सहित शहर के कई गणमान्य डॉक्टर ने इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया

LEAVE A REPLY