Today Express News / Ajay Verma / कोरोना कॉल की इस महामारी में आई एम ए फरीदाबाद ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद में आज बीके हॉस्पिटल में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना पीड़ित मरीजों के इस्तेमाल के लिए सिविल सर्जन डा आर एस पुनिया को दिए। इस मौके पर डॉ राम भगत, डॉ विनय गुप्ता,डॉ नरेंद्र कौर, डॉ गजराज ,श्री वीरेंद्र सांगवान उपस्थित थे। इससे पहले आइ एम ए ने रामजी धर्मार्थ अस्पताल तिकोना पार्क को भी 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर श्रीमती सीमा त्रिखा ,श्री गंगा शंकर मिश्र, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री सुरेंद्र जांगड़ा, श्री रवि खत्री, श्री संजय अरोड़ा,श्री कवल खत्री ,श्री जोगिंदर चावला की उपस्थिति में कोविड-19 अस्पताल चलाने के लिए दिए हैं । 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर श्री शक्ति सेवादल को श्रीमती सीमा त्रिखा की उपस्थिति में श्री मोहनलाल अरोड़ा को और चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भाटिया सेवक समाज के श्री मोहन सिंह भाटिया को होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के इस्तेमाल करने के लिए दिए हैं। डॉ सुरेश अरोड़ा ने बताया कि डॉक्टर पुनिया ने आई एम ए की इस पहल पर उनका धन्यवाद किया व यह भी बताया कि आई एम ए पिछले डेढ़ साल से प्रशासन का और स्वास्थ्य विभाग का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती आ रही है ।डॉ पुनीता हसीजा ने बताया की इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम करने में डॉ सुरेश अरोड़ा ने सारी मेहनत की है और उनका धन्यवाद किया। डॉ सुरेश अरोड़ा ने बताया की दो नंबर जे ब्लाक, एनआईटी के रहने वाले श्री दीवान चंद कालरा के बेटे डॉक्टर कृष्ण कालरा एक कार्डियोलॉजिस्ट है और यूएसए में रहते हैं, उनकी बदौलत ही यह कंसंट्रेटर यूएसए से यहां पर अमेरिकन कंपनी द्वारा आईएमए फरीदाबाद को प्रदान किए गए हैं। हमने इन कंसंट्रेटर्स को अलग-अलग संस्थाओं को आगे इस्तेमाल करने के लिए दिया है जिससे कि गरीब लोगों को राहत मिले ।अगर अभी भी किसी गरीब आदमी को होम आइसोलेशन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत पड़ती है तो वह आई एम ए को संपर्क कर सकता है और उसकी जरूरत को पूरा किया जाएगा।आई एम ए फरीदाबाद ने डॉक्टर कृष्ण कालरा कार्डियोलॉजिस्ट का हार्दिक धन्यवाद किया और अमेरिका की कंपनी मर्क के मिस्टर सनत और मिस लिंडा का भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया।