IMA फरीदाबाद के डॉक्टर Telephonic OPD द्वारा मरीजों को बीमारियों के समाधान बताएँगे.

0
1779

Today Express News / Report / Ajay Verma / आईएमए फरीदाबाद के डॉक्टरों द्वारा मरीजों के लिए एक telephonic opd की सुविधा जारी की गई है, जिसमें फरीदाबाद के लोगों को टेलीफोन पर विभिन्न प्रकार के बीमारियों के लिए समाधान बताये जाएंगे ,क्योंकि इस समय पूरे भारत में लॉक डाउन है, और  लोगों को अस्पतालों में ओपीडी के लिए जाने में काफी दिक्कत हो रही है। वह अलग-अलग speciality के डॉक्टरों को टेलीफोन पर अपनी समस्या बता कर उसका हल प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर यह ध्यान रखें कि वह बहुत जरूरी होने पर ही डॉक्टर को फोन करें । यहां पर यह बताना भी बहुत जरूरी है कि टेलीफोनिक कंसल्टेशन पहले माननीय हाईकोर्ट द्वारा एक दंडनीय अपराध माना जाता था, लेकिन आज की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ निर्देश दिए हैं व हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने कुछ  सहूलियत प्रदान की है, जिसके तहत डॉक्टर कुछ लिमिटेड टेलिफोनिक कंसल्टेशन मरीजों को दे सकते हैं । इसमें कुछ दवाइयों के निर्देश दिए जा सकते हैं ।लेकिन इंजेक्शन लिखना मना है। मरीज को दवाई के साइड इफेक्ट बताने जरूरी है।

आशा है कि यह सेवा लोगों के लिए ऐसे समय में  काफी कारगर सिद्ध होगी। जो डॉक्टर इस सेवा के लिए अभी उपलब्ध है उनके नंबर व उनके नाम इस प्रकार है कृपया फोन सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे के बीच में ही करें या नाम के आगे दिए गए समय में ही करें  डॉ रेनू जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ,सेक्टर 15- ph- 9810002989 डॉक्टर नीता दबई, स्त्री रोग विशेषज्ञ,sec15 – 9811268495 राजीव मित्तल ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, सेक्टर 15- ph-9871041144 डा एमसी गुप्ता ,छाती रोग विशेषज्ञ सेक्टर 15 ph- 9810117006 डॉ सुरेंद्र गुप्ता जनरल फिजिशियन सेक्टर 15 – ph- 9811585533 डॉ अनीता कांत, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सेक्टर 16 ph- 9910114284, 11am to 5pm डॉक्टर संदीप बब्बर चमड़ी रोग विशेषज्ञ सेक्टर 22 ph – 9810317213 Dr सुदर्शन गुप्ता ,बच्चों के विशेषज्ञ, बल्लभगढ़ ph- 9818561920 डॉ अशोक चांदना ,जनरल फिजिशियन, ओल्ड फरीदाबाद ph- 9810554840, 2pm to 4pm डॉक्टर विकास जैन, बच्चों के विशेषज्ञ,ph-9811261599, 5pm to 8pm डाक्टर निखिल सचदेवा ,हड्डी रोग विशेषज्ञ ,ph- 9599917827 डॉक्टर अक्षत नैयर , प्लास्टिक सर्जन ,एनआईटी ,- ph- 9810176399 डॉक्टर की भी भार्गव आंखों के विशेषज्ञ डाक्टर अजय पाठक ,आंखों के विशेषज्ञ सेक्टर 15,ph- 9958021666 डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, हड्डी रोग विशेषज्ञ,ph- 9810325499 Dr हेमंत अत्री  सर्जन Ph- 9999833368, 11am to 2pm Dr संदीप मल्होत्रा , छाती रोग विशेषज्ञ ph- 9312274548,6pm 8pm Dr अजय कपूर ,सर्जन, ph-9650833577,  6pm to 8pm डॉक्टर सुनील कश्यप सर्जन,9891766373,11am to 6pm डॉ किरण चांदना, स्त्री रोग विशेषज्ञ,Ph-9818763950,2pm to 4pm डॉ राजेश जेटली, हड्डी रोग विशेषज्ञ,ph-9811051752,5to 8pm डॉ राकेश शर्मा, बच्चों के विशेषज्ञ,9818463207,10am to 2pm and 6 t 8pm डॉ लोकेश गोयल ,physician, ph- 8800886601, डॉक्टर केबी भार्गव ,आंखों के विशेषज्ञ,ph-9811114342,10am to1pm and 6 t 8pm डॉ राजेश जेली,हड्डी रोग विशेषज्ञ,9811051752,5 to 8pm डॉ दीपा अग्रवाल ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,9871144120,4 to5 pm डॉ हर्ष पिपलानी ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,9811252869,12 to 2 PM डॉ राजेश गुप्ता, गला कान नाक विशेषज्ञ,01294043841,11 to 1pm Dr अनिल डुडेजा ,जनरल फिजिशियन, ph- 9910998825 Dr रीटा डुडेजा ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, ph-9811363297  डॉ पुनीता हसीजा,9312505796, प्रधान आई एम ए(Coordinator) फरीदाबाद डा सुरेश अरोड़ा मीडिया प्रभारी आईएमए फरीदाबाद

Dr Suresh Arora
Media In charge
IMA FARIDABAD

LEAVE A REPLY