Video : गौंछि गाँव की अम्मा बोली ” पार्षद ” मिले तो ऐसे जूते मारूंगी !

0
999

TodayExpressNews / गौंछी गांव के वार्ड नंबर पांच की गलियों में पिछले तीन महीने से सीवर का पानी भरा हुआ है।  जिसके कारण इलाके के लोग नारकीय जीवन जी रहे है और इलाके में बिमारी फ़ैल रही है।  इस बात की शिकायत कई बार लोग शासन प्रशासन को कर चुके है लेकिन पिछले तीन महीने से लगातार सीवर का पानी परेशानी का सबब बना हुआ है. इस बता से परेशान लोगो ने आज नगर निगम मुख्यालय फरीदाबाद में ज़ोरदार प्रदर्शन किया और क्षेत्र में गंदे पानी की सफाई के लिए मांग की।  ऊपर दिए गए वीडियो में सुनिए क्या कहती है गौंछी गांव की जनता …

Report Ajay Verma

LEAVE A REPLY