I FOR HUMANITY BY Cabinet Minister VIPUL GOEL -FULL HD-NEWS

0
787
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) www.todayexpressnews.com : फरीदाबाद के सूरजकुंड में आज कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नयी पहल करते हुए पिछले तीन साल के मंत्री पद के दौरान मिले तमाम कीमती उपहारो को नीलाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर कैबिनेट मंत्री ने यह नयी पहल करते हुए मिसाल कायम की. इस नीलामी में ढाई करोड़ रुपये की राशि हुई इकट्ठी हुई जिसे सीधे प्रधान मंत्री रिलीफ फंड में भेजा गया. इस कार्यक्रम में बॉलीबुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ओर गायिका ऋचा शर्मा के अलावा नेशनल शूटर गगन नारंग भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के तमाम उद्योगपति भी पहुचे और उपहारों को खरीदा। ख़ास तौर पर सीएम के मीडिया प्रभारी अमित आर्या भी उपस्थित हुए.
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY