ग्राम प्रधान ने लगाया झाड़ू ग्रामीण हुए प्रेरित

0
1094

TODAY EXPRESS NEWS( उत्तर प्रदेश –  बाराबंकी ) सिधौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुतब्बापुर के  ग्राम प्रधान जीवोद अपनी ग्राम पंचायत को साफ रखने में अपना योगदान देते हुए नज़र आ रहे है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनो को साकार करने में जुटे हुए है जिन्होंने दर्जनों ग्रामीणों के साथ अपने ग्राम पंचायत में झाडू लगाकर साफ सफाई की व ग्रामीणों को  प्रेरित किया। प्रधान जीवोद  का कहना है कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को प्रेरित करने के लिए साफ सफाई व झाड़ू लगा सकते हैं तो हम क्यों नहीं।इसी को  ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों के साथ ग्राम पंचायत में झाडू लगाकर रास्ते को साफ किया ग्राम प्रधान यह भी  मानना है कि ग्राम पंचायतों में जो सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं वह केवल नाम के सफाई कर्मी हैं काम के नहीं। उन्होंने बताया कि बारिश आने वाली है गांव में गंदगी को साफ किया जाए ताकि हमारी ग्राम पंचायत में संक्रमण रोग अपना पैर न फैला सके । इसके अलावा ग्राम प्रधान ने बताया की सफाई कर्मी  नियमानुसार आता नहीं है तो ग्राम प्रधान होने के नाते हमको यह कदम उठाना पड़ा। वही के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान साफ सफाई में अपना योगदान काफी ज्यादा देते हुए नजर आ रहे हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रधान का हाथ बटाकर गांव को साफ सुथरा रखा जाए।

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY