टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट / मोक्ष वर्मा / फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। हिमाचल मित्र मंडल सोसायटी रजि द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन एन.एच. दो स्थित महाबीर कम्यूनिटी सैन्टर में किया गया। इसा अवसर पर सम्मान समारोह एवं जरूरतमंदों के लिए निशुल्क नेत्र जांच कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप एवं राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट एस एन त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी एवं एडवोकेट एवं मोटिवेटर विजय शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मंच संचालन संस्था के ज्वाइंट सेक्रेट्री विशाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिमाचल मित्र मंडल सोसायटी सदस्यों के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल मित्र मंडल सोसायटी के प्रधान तिलक राज दत्ता ने कहा कि सोसायटी प्रत्येक वर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें सोसायटी के सदस्य परिवार सहित भाग लेते है। कोरोना काल में भी हिमाचल मित्र मंडल सोसायटी ने आम जन की दवाईयों, भोजन एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट अजय सिंह, उप प्रधान सुमन शर्मा, महासचिव राजकुमार मलियाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, एग्जिक्यूटिव मेंबर मनोज कालिया, सुभाष सिंह एवं राजकुमार आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में संस्था के प्रधान तिलकराज दत्ता एवं कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अजय सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान फूल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।