CoronaVirus से सुरक्षा व सहायता के लिए बनाया गया मीडिया रूम में कण्ट्रोल रूम , हेल्पलाइन नंबर जारी किये. 

0
620

Today Express News / Report / Ajay Verma /  फरीदाबाद, 24 मार्च। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन कि ओर से जिले के लोगो को कोरोना वायरस से सुरक्षा व सहायता के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12 के कमरा नंबर-7 मीडिया रूम में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है तथा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं, जिन पर कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित व्यक्ति की जानकारी या अन्य किसी भी प्रकार कि प्रशासनिक मदद के लिए फ़ोन किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि कण्ट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000, 2221001, 2221002, 2221003, 2221004, 2221005, 2221006, 2221007, 2221011, 2221014 की सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर-108 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 व राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 85588-93911 पर भी सूचना दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY