खंदावली गाँव में Zest Hospital द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी

0
961
health-checkup-of-villagers-was-conducted-by-zest-hospital-in-khandawali-village-by-organizing-free-

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद के खंदावली गांव में आज Zest Hospital sec.25 द्वारा  निःशुल्क  स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जहाँ इस कैम्प में Zest Hospital के सीनियर डॉक्टर शाहिद खान , डॉक्टर मुस्तक़ीम खान , डॉक्टर ज़ाकिर खान व अन्य कुशल डॉकटरों की टीम व स्टाफ की तरफ से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और मुफ्त में परामर्श भी दिया।  इस कैम्प में खंदावली गांव के  मौजूदा सरपंच निसार खान ,  इमामुद्दीन , प्रदीप कुमार , नदीम , याकूब , आस उद्दीन , फरीद खान , हारून खान , इरशाद खान , मोतीराम चौकीदार , अरुण कुमार जैसे गणमान्य स्थानीय ग्रामीण विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने ज़ेस्ट हॉस्पिटल के द्वारा इस कैम्प को लगाने के लिए उनका धन्यवाद किया.

वहीँ  Zest Hospital के ऑनर अंगद राय ने बताया वह हर रविवार को इस तरह के निशुल्क कैम्प फरीदाबाद के ऐसे क्षेत्रों में लगवाते हैं जहाँ लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने में पूरी तरह सक्षम नहीं है या उनमे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही नहीं है।  ग्रामीण व रूरल क्षेत्र के लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए वह ऐसे कैम्पो का आयोजन करते है और इस बार फरीदाबाद के खंदावली गांव में उन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया जिसमे उनके कुशल डॉकटरों व स्टाफ के द्वारा लोगो के स्वास्थ्य की जांच व परामर्श दिया गया।  वहीँ कई ऐसे लैब टेस्ट थे जिनमे 50 % की छूट भी दी गयी।  उन्होंने कहा की वह इसी तरह लोगो की सेवा में कार्य करते रहेंगे ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो।

LEAVE A REPLY