हरियाणा सरकार कर रही किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ : महेंद्र राठी

0
1242
महेन्द्र राठी प्रदेश प्रभारी हरियाणा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति व ज़िला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी, करनाल

Today Express News / Report / Ajay Verma / भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति हरियाणा के प्रदेश प्रभारी महेंद्र राठी ने हरियाणा – जजपा सरकार द्वारा किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाते हुए कहा है कि टिढियों को मारने के लिए दवाई की जगह पानी का स्प्रे करना किसानों के साथ न केवल धोखाधड़ी है बल्कि भ्रष्टाचार भी है । प्राकृतिक आपदाओं की मार के शिकार किसानों की सहायता करने के बजाय सरकार उनके साथ धोखाधड़ी कर घटिया स्तर का आचरण कर रही है । टिढियों के कारण दक्षणी – मध्य हरियाणा के कसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है । यदि समय पर दवाई का स्प्रे कर दिया जाता तो किसानों को नुकसान की मार नहीं पड़ती। इसके अतिरिक्त सरकार किसानों के बीच में भी खाई पैदा कर रही है । प्रैस के माध्यम से पता चला है कि हरियाणा सरकार द्वारा बैटरी चलित स्प्रे पंप ( कृषि यन्त्र) की खरीद पर अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले किसानों को 50% सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है। जबकि कोई भी जाति का व्यक्ति किसान तो किसान होता है। इस तरह से सरकार किसानों के बीच में खाई पैदा कर रही है। भेदभाव की यह नीति किसी भी पटल पर उचित नहीं है। हम अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले किसानों के खिलाफ नहीं हैं । वे भी धरती पुत्र अन्नदाता हैं। हमारी मांग है कि सभी किसानों को 50% की सब्सिडी दी जानी चाहिए और सरकार को अपने ओछे हथकंडे छोड कर किसानों की मदद करनी चाहिए

LEAVE A REPLY