हरियाणा के CM मनोहरलाल ने CRPF के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी 

0
1196
Haryana CM Manoharlal congratulated and congratulated CRPF personnel on the occasion of 82nd foundation day of CRPF 01

Today Express News / Report / Ajay Verma /  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  हमारे देश के केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों में से सबसे पुराना बल है। इस बल की स्थापना आज ही के दिन 1939 में की गई थी। बाद में, इसे आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ विध्वंसकारी गतिविधियों की रोकथाम का कार्य भी सौंपा गया। इस बल के जवान आज नक्सलवादी गतिविधियों को धवस्त करने में भी बहादुरी का परिचय दे रहे हैं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की आबादी देश की जनसंख्या का दो प्रतिशत से भी कम है लेकिन भारतीय सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। इसके बावजूद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा सशस्त्र सीमा बल जैसे केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों में भी बड़ी संख्या में हरियाणा के जवान शामिल हैं। सरकार ने इसको देखते हुए इन बलों के कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए अलग से सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया व केंटीन की सुविधाएं प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सीआरपीएफ राष्ट्र को सुरक्षित रखने में इसी प्रकार सबसे आगे रहेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिसाइल-मैन पूर्व राष्टï्रपति श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्घांजलि देते हुए कहा कि श्री कलाम विश्व के जाने-माने वैज्ञानिक होने के साथ-साथ समाजसेवी व प्रख्यात शिक्षक भी थे। एक वैज्ञानिक के रूप में देश की युवा पीढ़ी आज भी उन्हें अपना आदर्श मानती है। आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कलाम जैसे राष्टï्र के प्रति समर्पित विभूतियों पर हम सब को गर्व महसूस करना चाहिए और युवाओं को ऐसी विभूतियों को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY