भाजपा के जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने दसवां कोरोना वेक्सीन कैम्प लगाया

0
1695
Gyanendra Bhardwaj, vice-president of BJP's District Yuva Morcha, organized the 10th Corona Vaccine Camp.
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । भाजपा के जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने बताया की आज सेक्टर 22 की मार्कीट में स्थित उनके कार्यालय पर दसवां कोरोना वेक्सीन कैम्प लगाया गया है।  उन्होंने बताया की इस तरह के वैक्सीन कैम्प हर हफ्ते वह लगाते हैं जिसमे लोग आकर पहली व दूसरी डोज लगवाते हैं।  उन्होंने लोगो से अपील की है की तीसरी लहर से बचना है तो वह कोरोना वैक्सीन लगवाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि वेक्सीन ही फिलहाल एक उपाय है जिससे कोरोना से बच सकतें हैं।  वहीँ पहली व दूसरी डोज लगवाने वाले लोगो ने बताया की वह आज इस वैक्सीन कैम्प में आएं है जहाँ उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई है और अन्य लोगो को भी आगे आना चाहिए और कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए।

Video News —

LEAVE A REPLY