पृथला क्षेत्र के लाडले बेटे दिनेश टेकचंद शर्मा के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता।

0
778

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा जी के लाडले बेटे दिनेश शर्मा जी का आज जन्मदिन है।  जिन्हे लोग दिनेश टेकचंद शर्मा के नाम से भी सम्बोधित करते है।  आपको बता दें की मीडिया के कैमरे से पीछे रहते हुए दिनेश शर्मा जी हमेशा समाज सेवा में जुड़े रहते हैं और बात 2014 के चुनाव की हो , जब पंडित टेकचंद शर्मा जी बीएसपी की टिकट से चुनाव लड़ रहे थे तब दिनेश शर्मा ने जमीनी स्तर पर चुनाव की भागदौड़ बखूबी संभाली।  जिसका निर्णय आप सबके सामने है।  दिनेश शर्मा जी का जन्म 24 जुलाई 1983 के दिन हुआ था।  इसी के चलते उनके जन्मदिन पर सुबह से ही बधाइयाँ देने का ताँता लग गया जो की सारा दिन चला।  समाज सेवी हो , राजनीती से जुडी हस्तियां हो या पृथला क्षेत्र के तमाम गावों की सरदारी हो सभी ने आज उनसे संपर्क कर जन्मदिन की बधाइयाँ दी. वहीँ सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट व कॉमेंट के माध्यम से उन्हें बधाइयाँ दी। इस मौके पर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की समस्त टीम की तरफ से भाई दिनेश टेकचंद शर्मा जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये।

LEAVE A REPLY