सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में लाएगी हरित क्रांति – विजय प्रताप

0
921
Green Revolution will bring green revolution in the field of environment - Vijay Pratap

Today Express News / Report Ajay verma / फरीदाबाद 28 अगस्त 2020:- सांसे मुहिम द्वारा लगातार पौधारोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी कारवां को आगे बढ़ाते हुए आज सैनिक कॉलोनी स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह के निवास पर पौधारोपण किया गया भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अमूमन होता यह है कि सरकारें या स्वयंसेवी संस्थाएं जोरशोर से बड़े पैमाने पर पौधारोपण तो करती हैं लेकिन उनकी देखभाल ना होने से पौधे बहुत कम पनप पाते हैं। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप जी ने आज अपने निवास पर साँसे मुहीम के अंतर्गत लागए गए पौधा रोपण कार्यक्रम में कही, विजय प्रताप ने साँसे मुहीम के अंतर्गत हारसिंगार का पौधा लगाया और साँसे मुहीम की प्रशंसा करते हुए बताया कि आज शहर के हर जागरूक व्यक्ति की जुबा पे साँसे मुहीम का नाम है और वो साँसे मुहीम के अंतर्गत पौधा लगाने का कार्य करने के साथ-साथ पौधे की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ले रहे हैं। जो हमारे आने वाले समय में पर्यावरण मैं मील का पत्थर साबित होगा वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन डागर ने बताया कि सांसे मुहिम द्वारा जन्मदिन पर पौधा लगाने की जो मुहिम है वह काबिले तारीफ है और हर किसी व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए इस अवसर पर साँसे मुहीम के संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि साँसे मुहीम द्वारा दिव्यांगत सुशांत सिंह राजपूत ने जो सपना देखा था 1000 पौधे लगाने का उसे साँसे मुहीम द्वारा लगातार पौधारोपण किया जा रहा है और सभी पेड़ो का पूर्ण रूप से देखभाल भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY