Womens day पर Govt. Polytechnic for women sector 8 फरीदाबाद में कैंप का आयोजन किया.

0
1508

Today Express News / Report / Ajay Verma / आज माननीय न्यायाधीश दीपक गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश व मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम फरीदाबाद के नेतृतव में श्रीमती रेनू सिंह पैनल अधिवक्ता ने womens day पर Govt. Polytechnic for women sector 8 फरीदाबाद में कैंप का आयोजन किया जिसमे पैनल अधिवक्ता श्रीमती रेनू सिंह ने स्कूल में लगभग 70-80  छात्राओ को औरतों के ऊपर होने वाले अपराधों के लिए  सरकार, न्यायपालिका व पुलिस के द्वारा जो कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती हैं के बारे  में बताया और औरतों को भारतींय सविधान व   भारतीय संहिता अधिनियम में क्या क्या कानून हैं कैसे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकती है के बारे में बताया व POCSO  2012 अधिनियम  एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं व DLSA औरतों  व बच्चो के लिए क्या क्या कानून में प्रावधानों के बारे में अवगत करवाया और DLSA के द्वारा दी जाने वाली स्कीमों के बारे में बताया | स्कूल में मौजूद अध्यापक अध्यापिकाओ व  छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और औरतों के विरुद्ध होने वाले  घोर अपराध को न करने व न किसी का साथ देने की शपथ ली | जिस से की समाज में  औरतों की प्रगति के लिए जागरूकता पैदा  हो सके और स्कूलों व कालेजों  में घोर अपराध के संधर्भ में नियमित रूप से कक्षाओं  के माध्यम से इस कानून के अंतर्गत आने वाले कठिन नियम और सजाओ का प्रावधान के बारे में अवगत कराये जाने का आश्वाशन  दिया |

LEAVE A REPLY