सरकार एमएसपी के दामों पर खरीद रही है धान:- डीसी जितेन्द्र यादव

0
596
Government is buying paddy at MSP prices- DC Jitendra Yadav
अधिकारी मण्डी में धान की खरीद करते हुए।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा ।फरीदाबाद/बल्लभगढ़,16 अक्टूबर। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बल्लभगढ की अनाज मण्डी में पीआर धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों की पालना भी सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मण्डी में खरीद की जा रही है। बल्लभगढ, अनाज मंडी में आछ शनिवार को  30 किसानों से 1357 किंवटल धान की खरीद एमएसपी पर 1960 रूपये प्रति किंवटल की दर पर की गई।  सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जा है।

LEAVE A REPLY