अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हृदयेश सिंह ने फिर से एक मिसाल कायम की मात्र दो घंटे में रक्त देकर प्रसूतिका की बचाई जान

0
825

Today Express News / Report / Ajay Verma / 3 जुलाई 2020 मथुरा ( विनोद दीक्षित ) जैन हॉस्पिटल मथुरा में एक महिला को प्रसव के दौरान दो जुंडवा बच्चे होने से रक्तचाप हो गया l जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई, और विशेष तरीके से हुए रक्त चाप के चलते महिला की हालत चिंता जनक हो गई और उसका हीमो ग्लोविना बहुत ही कम हो गया जिसके चलते डॉ ने उसके महिला का ब्लड चेक किया तो पता चला उसका ग्रुप ( A-) ए नेगेटिव है जो की हजारों लोगों में भी नहीं मिलता है l रिश्तेदारों से खून चढ़ाने की बोला तो उनके हाथ पैर फूल गए और अपने निजी संबंधियों और रिश्तेदारों से सम्पर्क करने के बाद जब कहीं भी खून चढ़ाने के लिए नहीं मिला तो मथुरा की ब्लड बैंको में सम्पर्क साधा तो वहां ए नेगेटिव खून की कोई व्यवस्था नहीं हुई तो परिवार ने सोशल मीडिया का सहारा लेने के साथ गूगल पर सर्च किया । सर्च में सरकारी रक्तदाता सूची में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों की लिस्ट मिली तो तुरंत ही अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हृदयेश सिंह से सम्पर्क किया गया हृदयेश सिंह ने कहा कि कि मैं इस समय भारत में नहीं हूं लेकिन आप को खून जरूर मिल जायेगा मेरा काम ही समाज के लिए है उन्होंने कहा कि आप चिंता न करें में आप को दो तीन घंटे में फोन पर बात करता हूँ अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा को मोबाईल सम्पर्क साधा और उन्हें लाइफ केयर ब्लड बैंक NH 2 हाईवे मथुरा पर बुला कर निर्देशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में उनसे रक्त लेकर प्रसुतिका की जान बचाई जा सकी । ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा मिलती है की रक्तदान जीवन का वह महत्वपूर्ण दान होता है जिससे किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हृदयेश सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए अपने लिए तो सभी जीते हैं असली जीवन तो परोपकार के उद्देश्य से जीने में है और हमारे मार्ग दर्शक सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर डॉ एमपी सिंह , और एम वी एन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी हैं इनके कारण मैं भी एक अच्छा इंसान बनने का मौका मिला है मैं तो बहुत ही भाग्यशाली हूँ कि मेरे पास भी महान व मार्गदर्शन देने के लिए लिये गुरु मेरे पास हैं व मुझे सेवा करने में मदद करने में बहुत ही खुशी मिलती है ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव वा ने इससे पहले भी अनेकों बार लोगों की जान बचाने के लिए स्वयं की स्वेच्छा से 44 बार रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया है l इस नेक काम के लिए प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आने वाले समय में ट्रस्ट के द्वारा उनको सम्मानित किया जाएगा l इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, दिनेश प्रसाद, सुदर्शन सिंह व बहुत से व गणमान्य लोगों ने तुरंत ही एक दूसरे से जुड़े व खून का कर महिला की जान बचाने में कामयाब हो गए.

LEAVE A REPLY