अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के महासचिव ने निगम नेताओं पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

0
2711
General secretary of akhil bhartiy Safai Mazdoor Sangh accuses corporation leaders of indecency

फरीदाबाद, 7 अगस्त। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जनरल सैकेट्री मुकेश मिस्त्री खैरालिया ने आज सैक्टर-22 स्थित कार्यालय पर निगम कर्मचारी की बैठक की। इस दौरान श्री मिस्त्री खैरालिया ने निगम कर्मचारी यूनियन के नेता नरेश कुमार शास्त्री, सुनील चिण्डालिया, गुरूचरण खाण्डिया, नानकचंद खैरालिया, बलवीर सिंह बालगुहेर, महेन्द्र कुण्डिया, रघुबीर चौटाला, प्रेमपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 10 जून 2020 को निगम मुख्यालय बीके चौक स्थित ईओ ब्रांच में उनकी यूनियन अखिल भारतीय संघ के अध्यक्ष मण्डल के साथ अभद्र व्यवहार किया व रास्ता रोका, गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी व मारने करने पर उतारू हो गए तथा अपनी महिला कार्यकर्ताओं से झूठी शिकायत कर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी तथा जबरन 29, 30 जून को लीव दिलाकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही इन नेताओं ने अपने परिजनोंं को नौकरी पर लगावा दिया। जबकि उन नौकरियों पर मृतक कर्मचारियों के आश्रितों का हक था। उक्त नेतागण बिना किसी कार्य के सरकारी वेतन उठा रहे है। यह सभी नेता तबादला करवाने, भर्ती करवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से चंदा एकत्र करते है। इस बैठक में चेयरमैन रामभूूल, चतर सिंह चिण्डालिया, कुसम देवी, ओल्ड जोन के प्रधान महेश मंगू, जितेन्द्र राजपूत चौहान, चन्द्रशेखर, एनआईटी जोन के प्रधान मामचंद छजलाना, धर्मेन्द्र उज्जीनवाल आदि मौजूद थे।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट 

 

LEAVE A REPLY