बनारस से लेह तक: आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क़ में’ भारतभर में इश्क़ का सफ़र तय कर रही है

0
69

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट मोक्ष वर्मा। फिल्ममेकर आनंद एल राय अपनी फिल्म तेरे इश्क़ में को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ा रहे हैं—सिर्फ इसके कलाकारों (धनुष शंकर के किरदार में और कृति सैनन मुक्ति के रूप में) के जरिए ही नहीं, बल्कि भारत के अलग-अलग हिस्सों से फिल्म की यात्रा को दर्शकों तक पहुँचा कर भी। दिल्ली शेड्यूल पूरा करने के बाद फिल्म की टीम पहुँची बनारस—जहाँ राय की पिछली हिट रांझणा की आत्मा बसती है—और अब अगला पड़ाव लेह के बारे में संकेत दिए हैं।

आनंद एल राय ने इंस्टाग्राम पर लेह-लद्दाख की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए चुटीले अंदाज़ में कैप्शन लिखा—
“ये ‘लेह’… हम तो लेह भी आ गए। #तेरेइश्क में #रेकी #लेहलादाख #ब्यूटीफुलइंडिया”

नीचे उनकी पोस्ट देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

तेरे इश्क़ में के ज़रिए राय केवल एक प्रेम कहानी नहीं दिखा रहे, बल्कि भारतीय भूगोल पर जज़्बातों की एक नक़्शानवीसी कर रहे हैं। हर लोकेशन एक नई परत जोड़ती है:
दिल्ली अपने कच्चे यथार्थवाद के लिए, बनारस अपनी आध्यात्मिक और भावनात्मक गहराई के लिए और लेह लेह अपनी शांत, मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता के लिए। यह यात्रा व्यक्तिगत, सिनेमाई और भारत के भूगोल के विरोधाभासों में निहित लगती है।

हालाँकि फिल्म रांझणा की थीमैटिक दुनिया से जुड़ी है, यह उसका सीक्वल नहीं है। लेकिन जो दर्शक अब भी उस जादुई दुनिया से बंधे हुए हैं, उनके लिए तेरे इश्क़ में एक नई—पर उतनी ही यादगार—प्रेम कहानी की यात्रा की सौगात लेकर आ रही है, बस एक अलग रास्ते से।

LEAVE A REPLY