रूरल क्षेत्र के लोगो के लिए कृष्णा मेडिकल सेंटर के द्वारा लगाया गया फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प

0
1612
Free health checkup camp organized by Krishna Medical Center for the people of rural area

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । आपको बता दें की रविवार दो दिसंबर को जीवन नगर पार्ट टू के रहने वाले कई लोगो ने पूरन शांति निकेतन स्कूल के प्रांगण में कृष्णा मेडिकल सेंटर के द्वारा आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प में अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई और कैम्प का फायदा उठाया। वहीँ बीके सिविल अस्पताल से आये हुए डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया की  इस कैम्प में शूगर , बीपी , थाइराइड , ईसीजी के टेस्ट किये गए  है उन्होंने बताया की चूँकि जीवन नगर एक रूरल क्षेत्र है और यहाँ कोई भी अस्पताल नहीं है इसी के चलते यह कैम्प लगाया गया है।  वहीँ पूरन शांति निकेतन स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की  उनके स्कूल के प्रांगण में रूरल क्षेत्र के लोगो के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया है वहीँ दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही है वहीँ ऐसे कैम्प लगाने की बात होती है तो वह सेवा भाव के चलते अपने स्कूल का प्रांगण मुहैया करवा देते हैं।

News Video 

LEAVE A REPLY