भारत में कोरोना वायरस से हुई चौथी मौत , पढ़िए खबर

0
981

Today Express News / Report / Ajay Verma /  कोरोना वायरस से भारत में चौथी मौत का मामला सामने आया है। ताजा मामला पंजाब का है जहाँ एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना वायरस के कारण बताई जा रही है   बुजुर्ग व्यक्ति का नाम बलदेव सिंह बताया है जो की हाल ही में जर्मन से लौटकर वापिस आया था। बुजुर्ग की मौत पंजाब के नवांशहर के तहसील बंगा के अस्पताल में हुई है।  मिली जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पतलावा पिछले दिनों जर्मन से होकर इटली होकर होता हुआ पंजाब आया था।  परन्तु लौटने के कुछ दिन बाद से ही बलदेव सिंह की तबियत बिगड़ गयी थी।  जिसके बाद से उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।  70 वर्षीय बुजुर्ग की तबियत इतनी बिगड़ गयी थी की बलदेव सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गयी।  कोरोना वायरस की जांच करने के बाद मृतक बलदेव सिंह की के शव को उसके गाँव भेज दिया गया था जहाँ गांव में प्रशासन द्वारा उसके शव को सील कर दिया गया है। टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की आपसे फिर से अपील है की – सेफ्टी के सभी उपाए कीजिये एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे , बार बार हाथो को एल्कोहल रहित सेनिटाइजर से साफ़ करें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएँ वहीँ तबियत बिगड़ने पर डाक्टर को ज़हूर दिखाए।    

LEAVE A REPLY