जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी के पिताजी श्री प्रेमचंद सेठी जी का रस्म पगड़ी एन.एच.पांच स्थित दरबार साहिब गुरूद्वारे में आयोजित की गई

0
991
Former President of District Tax Bar Association Faridabad, Advocate Sandeep Sethi's father Shri Premchand Sethi's turban ceremony was organized at Darbar Sahib Gurdwara located at NH5.

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट / अजय वर्मा / फरीदाबाद, 26 नवम्बर। जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी के पिताजी श्री प्रेमचंद सेठी जी का रस्म पगड़ी एन.एच.पांच स्थित दरबार साहिब गुरूद्वारे में आयोजित की गई। श्री प्रेमचंद सेठी का निधन विगत 22 नवम्बर को हो गया था। उनकी रस्म पगड़ी में सुशील सेठी, राजेश सेठी, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा पार्षद जसवंत सिंह, राकेश भड़ाना, मनोज नासवा, एक्साईज एवं टैक्ससेन कमिश्नर विजय कौशिक, पुनीत शर्मा, जितेन्द्र डूडी, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत, एडवोकेट रविन्द्र बामल, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संजय डिन्डे, इंकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान जगदीश अरोड़ा, पंजाब एण्ड हरियाणा बार काऊसिंल के वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र दत्त शर्मा, पौथी माला गुरूद्वारे की टीम, श्रीकिशन सेवा सदन से प्रवीण कुमार, एन.एच.पांच स्थित सिंह सभा गुरूद्वारे की टीम, एन.एच.पांच एफ ब्लॉक पार्क एसोसिएशन, फरीदाबाद इलैक्ट्रिकल एसोसिएशन की टीम, थॉमसन प्रैस एसोसिएशन की टीम, एन.एच.दो के ब्लॉक सिद्धपीठ हनुमान मंदिर कमेटी, पंजाबी सभा से परमजीत सिंह, अजीत फाउण्डेशन, पलवल बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट सुभाष गौड़, देवरतन बैंसला, पलवल आर्य समाज मंदिर से यशपाल मंगला, चण्ड़ीगढ़ हाईकोर्ट के एडवोकेट राजीव अग्निहोत्री, संदीप छाबड़ा, फतेहगढ़ साहिब पंजाब बार सिविल के अधिवक्ता गौरव अरोड़ा, भाजपा महिला मोर्चा की नीलम गुलाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार वोहरा, दर्शनलाल कुकरेजा, केन्द्रीय जीएसटी एवं सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की टीम, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट दीपक गेरा, किशन बांगा, एडवोकेट राजेश गुप्ता, सचिन कथूरिया, महावीर खण्डेलवाल, मनीष शर्मा, एडवोकेट एस एन त्यागी, एडवोकेट हुकुम सिंह भाटी, कमल सिंह, एडवोकेट महेश शर्मा, एडवोकेट सत्यवान नरवाल, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, संजीव कुशवाहा, एडवोकेट प्रहलाद शर्मा, अतुल सचदेवा, राकेश, एडवोकेट एमपी नागर के अलावा सीए व सीएमए चैप्टर से जुड़े हुए सदस्य, शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति, अधिवक्तागण, राजनीतिक, समाजसेवी, शिक्षाविद्, फिल्मकार से जुड़े हुए सैकड़ों लोगों शामिल हुए।

LEAVE A REPLY