श्रीराम जन्म भूमि के शिलान्यास के शुभ अवसर पर पूर्व उद्योग मन्त्री विपुल गोयल ने अपने सैक्टर-16 स्थित कार्यालय पर मनाई खुशिया

0
1455
Former industry minister Vipul Goyal celebrated happiness at his office at Sector 16 on the auspicious occasion of laying the foundation stone of Shri Ram's birthplace.
Photo by vipul goel

Today Express News / Report / Ajay Verma / लम्बे अरसे बाद आई शुभ घडी के अवसर पर आज प्रभु श्रीराम मन्दिर के शिलान्यास अवसर पर अयोध्या में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में श्रीराम जन्म भूमि का शिलान्यास किया गया । इस मौके पर फरीदाबाद में पूर्व उद्योग मन्त्री विपुल गोयल ने अपने सैक्टर-16 स्थित कार्यालय पर सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना करते हुए दीप जलाकर सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया । इस दौरान विपुल गोयल ने माननीय प्रधानमंत्री व देश की सर्वोच्च न्यायालय का हद्य से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर गोयल ने कहा कि आज बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक दिन है ओर अनेको अनेकं वर्षों सें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ओर भारतीयों की इच्छा थी कि श्सौगंध राम की खाते हैं मन्दिर वहीं बनाएंगेंश् उस सपने को पूरा करने का काम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है । साथ ही विपुल गोयल ने कहा है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों में उल्लास है ओर लोगों ने घरों में दीये जलाकर, मिठाई बांटकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं ।

पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने की अटल त्रिवेणी अभियान की शुरुआत

इस दौरान गोयल ने सभी भारतीयों से अपील करते हुए कहा है कि आज हम अयोध्या कोरोना जैसी महामारी के कारण जा नही पा रहे हैं वर्ना आज देश का सबसे बड़ा लोगों का जमावड़ा अयोध्या में होता जोकि इतिहास के पन्नों में दर्ज होता । इसलिए आप अपने घरों में दीपक जलाकर, मिठाई बांटकर भगवान श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर खुशी मनाएं ओर उत्सव के रूप में मनाएं । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता सर्वश्री जगदीश गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष, राधेश्याम शर्मा, रमेश मंगला, राजकुमार छिब्बर, संत गोपाल गुप्ता, प्रधान सैक्टर-16ए आरडब्ल्यूए, जगदीश जैन, राकेश सूरी, सुरेन्द्र बबली, मुकेश शास्त्री, नरेश नम्बरदार पार्षद, सुरजीत अधाना, जिला पार्षद, प्रवीण चौधरी, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष, राज कुमार राज, मनीष राघव, कुलदीप सिंघल, कपील पाराशर, अनिता शर्मा, पूर्व जिला महिला अध्यक्षा, कुलदीप जयसिंह, सुनील कुमार, हर्षमणी गोयल, अजय सोनी, रेनू मलिक, माधुरी, रीटा, सुभाष भगत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

लूट और छीना झपटी की कई वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को क्राइम ब्रांच 48 ने दबोचा

LEAVE A REPLY