इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से हुआ महंगा : सुमित गौड़

0
1304

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आज सेक्टर 10 कांग्रेश भवन के समक्ष भाजपा सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सुमित गौड़ के साथ मौजूद कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब डीजल पेट्रोल से भी महंगा हुआ है,  जो एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के बाद आम लोगों को राहत देना तो दूर बल्कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर उनकी जेबों पर डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की इतिहास में इतनी मूल्य वृद्धि आज तक नहीं हुई है और ऐसा तब हो रहा है,जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें निरंतर कर रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ जहां कोरोना ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है वही केंद्र की भाजपा सरकार लोगों पर महंगाई की मार कर के उन्हें प्रताडि़त करने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी हुए कहा कि अगर जल्दी पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ पर उतर कर भाजपा सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।

LEAVE A REPLY