भीम बस्ती की 300 झुग्गियों में लोगों को भोजन वितरित किया गया।

0
733

Today Express News / Report / Ajay Verma / मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं सहयोगी संस्था श्रीपीठम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज फरीदाबाद में सेक्टर 28 की झुग्गियों, सेक्टर 28 मार्केट के पीछे की झुग्गियां एवं सेक्टर 18 के पास भीम बस्ती की झुग्गियों में 300 लोगों को भोजन वितरित किया गया। वितरण के दौरान विशेष रूप से  सोशल डिस्टनसिंग एवम सैनिटाइजेशन करने के उपरांत ही भोजन दिया गया। रोजाना उनको बदल बदल के भोजन दिया जा रहा है। क्वालिटी की गुणवत्ता के लिए विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है। विशेष रुप से समाज के उन्हें दानदाताओं और सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद करते हैं जिन के सहयोग से यह कार्य संभव हो पा रहा है। आज मारवाड़ी युवा मंच ने तीन जगहों पर यह जो वितरण किया था उसमें पुलिस का भी विशेष योगदान रहा कल से वितरण का काम 4 जगहों पर किया जाएगा। 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। साथ में जानवरों गाय माता, बंदर ,कुतो के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। आज मौके पर मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री कमल जी गुप्ता, श्री विमल खंडेलवाल जी, श्री विमल माहेश्वरी, श्री नारायण शर्मा जी, श्री मधुसूदन मटोलिया जी का विशेष योगदान रहा। कार्य आगे भी निरंतर यूं ही आप सभी लोगों के सहयोग से चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY